यूपी चुनावों में गहलोत और पायलट दोनों संभालेंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक का मोर्चा

By: Ankur Mon, 24 Jan 2022 9:54:35

यूपी चुनावों में गहलोत और पायलट दोनों संभालेंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक का मोर्चा

उत्तरप्रदेश में चुनावी दौर जारी हैं जहां सात चरणों में चुनाव होने हैं और इसके लिए सभी राजनितिक पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं। कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 30 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, जिनमें राजस्थान से 3 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर को प्रचार का मोर्चा संभलाया गया हैं। फिलहाल यूपी सहित सभी राज्यों में विधानसभा चुनावों में रैली, सभााओं से चुनाव प्रचार पर रोक है, केवल वर्चुअल मीडियम से चुनाव प्रचार कर सकते हैं। गहलोत और पायलट आने वाले दिनों में वर्चुअल सभाएं कर सकते हैं।

तीनों नेता विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगें। धीरज गुर्जर यूपी कांग्रेस के सहप्रभारी होने के कारण पहले से ही प्रियंका गांधी के साथ चुनाव मैनेजमेंट में लगे हैं। सीएम अशोक गहलोत के भी आगे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय हो सकते हैं।

सचिन पायलट पिछले सप्ताह ही चुनाव प्रचार के लिए यूपी गए थे। सचिन पायलट यूपी चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। पायलट ने कहा कि बीजेपी से नेताओं का पलायन हो रहा है। बीजेपी ने चुनावों में किए वादे पूरे नहीं किए। बीजेपी ने जिस तरह किसानों के साथ अन्याय किया और उनका अपमान किया, वे किस मुंह से उनका समर्थन मांगेंगे। यूपी चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। कांग्रेस ने हर बड़े मुद्दे पर संघर्श किया जबकि​ यूपी के बाकी विपक्षी दल गायब थे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में जारी हुआ 11 प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर, मई/जून में होगा कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का आयोजन

# दिल्ली में एक दिन में मिले 5,760 नए कोरोना मरीज, 30 की मौत

# 100 रुपये में खरीदे कबाड़ हो चुके प्लेन से करोड़ों की कमाई कर रहा शख्स!

# मालिक ने अपने कुत्ते के लिए बुक किया बिजनेस क्लास का पूरा केबिन, खर्च किए लाखों रूपये

# अखबार के साथ खरीदा लॉटरी का टिकट और बन बैठा 20 करोड़ रुपये का मालिक!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com